सिंधिया समर्थक कई विधायक बेंगलुरू में मौजूद हैं.
मध्य प्रदेश में चल रहे सियासी संकट के बीच मंगलवार को एक नया मामला सामने आया. सिंधिया समर्थक कांग्रेस विधायक मनोज चौधरी के भाई ने सुप्रीम कोर्ट में बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका दाखिल की.
भोपाल. मध्य प्रदेश में चल रहे सियासी संकट के बीच मंगलवार को एक नया मामला सामने आया. सिंधिया समर्थक कांग्रेस विधायक मनोज चौधरी के भाई ने सुप्रीम कोर्ट में बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका दाखिल की. इस याचिका के तहत विधायक मनोज चौधरी के भाई बलराम चौधरी ने अपने भाई को अवैध तरीके से बेंगलुरु में रखने का आरोप लगाया है. याचिकाकर्ता ने सुप्रीम कोर्ट से मांग की है कि वह इस मामले में दखल दे. इससे पहले विधायक मनोज चौधरी के पिता ने इसी तरह का आरोप लगाया था. दरअसल, उनके पिता कांग्रेस के 2 मंत्रियों के साथ बेंगलुरू पहुंचे हुए थे. इस दौरान उनसे धक्का मुक्की की खबरें आई थी. लेकिन इस दौरान वहां विधायक मनोज चौधरी के पिता भी वहां मौजूद थे. विधायक के पिता ने पुलिस पर बेटे से नहीं मिलने देने का आरोप लगाया. बता दें, मनोज चौधरी हाट पिपल्या से विधायक हैं.पटवारी ने विधायक के पिता का जारी किया था वीडियो
इस मामले में कमलनाथ सरकार के मंत्री जीतू पटवारी ने एक वीडियो ट्वीट किया था. इस वीडियो में कमलनाथ सरकार के मंत्रियों के साथ उनके पिता नारायण चौधरी भी देखे गए थे.बीजेपी द्वारा मप्र कांग्रेस के विधायकों का अपहरण कर उन्हें बैंगलोर के एक रिसॉर्ट में कैद रखा गया है..।
जब विधायक मनोज चौधरी के पिता एवं मैं मिलने पहुँचे तो पुलिस द्वारा गलत व्यवहार कर हमें गिरफ़्तार कर लिया गया, भाजपा तानाशाही कर लोकतंत्र की हत्या कर रही है..। pic.twitter.com/1h764bgAoR— Jitu Patwari (@jitupatwari) March 12, 2020शिवराज ने राज्यपाल से की है मुलाकात
पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को बीजेपी नेताओं के साथ राज्यपाल लालजी टंडन से मुलाकात की है. इस दौरान चौहान के साथ नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव, भूपेंद्र सिंह और वीडी शर्मा भी मौजूद थे. बीजेपी नेताओं ने राज्यपाल को एक ज्ञापन सौंपा है. इस ज्ञापन में कमलनाथ सरकार के द्वारा की जा रही राजनीतिक नियुक्तियों पर रोक लगाने की मांग की गई है. बीजेपी नेताओं ने कहा है कि वर्तमान सरकार अल्पमत में है और राजनीतिक नियुक्तियां जारी हैं.
ये भी पढ़ें:ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बताई वजह- आखिर क्यों छोड़ी कांग्रेस?SC पहुंची कांग्रेस:’16 ‘बंधक’ MLA की गैर मौजूदगी में नहीं हो सकता फ्लोर टेस्ट’
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए भोपाल से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: March 17, 2020, 7:54 PM IST