सिंधिया के समर्थन से नाराज कांग्रेस पार्टी ने अपने 64 कार्यकर्ताओं को पार्टी से छह साल के लिए निलंबित कर दिया है.
मप्र में कमलनाथ सरकार पर संकट के बीच कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ गई हैं. ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Sindhiya) समर्थक 500 कांग्रेस कार्यकर्ताओं (Congress workers) ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है.
ग्वालियर. मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में जारी राजनीतिक घमासान के बीच कांग्रेस की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. अब ग्वालियर में कांग्रेस को लेकर एक बुड़ी खबर सामने आई है. कहा जा रहा है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Sindhiya) समर्थक 500 कांग्रेस कार्यकर्ताओं (Congress workers) ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. इसी बीच ये भी खबर है कि सिंधिया के समर्थन से नाराज कांग्रेस पार्टी ने अपने 64 कार्यकर्ताओं को पार्टी से छह साल के लिए निलंबित कर दिया है.उधर सिंधिया समर्थक कांग्रेस विधायक मनोज चौधरी के भाई ने सुप्रीम कोर्ट में बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका दाखिल की है. इस याचिका के तहत विधायक मनोज चौधरी के भाई बलराम चौधरी ने अपने भाई को अवैध तरीके से बेंगलुरु में रखने का आरोप लगाया है. याचिकाकर्ता ने सुप्रीम कोर्ट से मांग की है कि वह इस मामले में दखल दे. इससे पहले विधायक मनोज चौधरी के पिता ने इसी तरह का आरोप लगाया था. दरअसल, उनके पिता कांग्रेस के 2 मंत्रियों के साथ बेंगलुरू पहुंचे हुए थे. इस दौरान उनसे धक्का मुक्की की खबरें आई थी. लेकिन इस दौरान वहां विधायक मनोज चौधरी के पिता भी वहां मौजूद थे. विधायक के पिता ने पुलिस पर बेटे से नहीं मिलने देने का आरोप लगाया. बता दें, मनोज चौधरी हाट पिपल्या से विधायक हैं.#BREAKING500 से ज्यादा कांग्रेसियों ने दिए हैं इस्तीफे pic.twitter.com/3AEsBYDrMy
— News18 MadhyaPradesh (@News18MP) March 17, 2020
बता दें कि कांग्रेस पार्टी को अलविदा कहने के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बीते 11 मार्च को आधिकारिक रूप से भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया था. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा की मौजूदगी में उन्हें भगवा पटका पहनाया गया था. इस दौरान नड्डा ने ग्वालियर राजवंश के ‘महाराज’ का अभिनंदन किया तो वहीं सिंधिया ने नड्डा के साथ पीएम नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह का आभार व्यक्त किया था. बीजेपी की सदस्यता ग्रहण करने के करीब एक घंटे बाद ही उन्हें पार्टी ने राज्यसभा का टिकट देने का ऐलान कर दिया था. इसके साथ ही खबर यह भी है कि सिंधिया को केंद्र की नरेंद्र मोदी कैबिनेट में अहम जगह मिल सकती है.ये भी पढ़ें: – मास्क, सैनिटाइज़र के साथ धरने पर बैठे हैं जनरल-ओबीसी कर्मचारी
चार धाम यात्राः पड़ सकता है Coronavirus का असर? पर्यटन कारोबारियों को चिंता
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए भोपाल से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: March 17, 2020, 8:27 PM IST