बिहार के सीएम नीतीश से मुलाकात के सियासी मायने निकाले जा रहे हैं. (फाइल फोटो)
महागठबंधन के साथ खड़े हम अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने सीएम नीतीश कुमार से मंगलवार को पटना में मुलाकात की है. इन दोनों नेताओं के बीच लगभग आधे घंटे तक बातचीत हुई.
पटना. बिहार में सियासी बदलाव की झलक दिख रही है. महागठबंधन के साथ खड़े हम अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने सीएम नीतीश कुमार से पटना में मुलाकात की है. इन दोनों नेताओं के बीच लगभग आधे घंटे तक बातचीत हुई. यह मुलाकात मंगलवार को शाम 7 बजे हुई. इस मुलाकात के बाद आरजेडी के नेतृत्व वाली महागठबंधन में दरार पड़ने के कयास लगाए जा रहे हैं. प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव के पहले यह मुलाकात बिहार की राजनीति में बदलते समीकरण के तौर पर देखा जा रहा है. सूत्रों का कहना है कि पूर्व सीएम और हम नेता जीतन राम मांझी जल्द ही कुछ बड़ा फैसला ले सकते हैं.
मुकेश सहनी भी हो सकते हैं एनडीए में शामिल
सूत्रों का दावा है कि मांझी के साथ बिहार में ‘सन ऑफ मल्लाह’ के नाम से फेसस मुकेश सहनी भी एनडीए गठबंधन में शामिल हो सकते हैं. लेकिन इन दोनों नेताओं के एनडीए की तरफ आने पर आरएलएसपी नेता उपेंद्र कुशवाहा का छूट सकता है.
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए पटना से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: March 17, 2020, 9:29 PM IST