कोरोना वायरस के इलाज के चलते स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों को 24 घंटे ड्यूटी करनी पड़ रही है
कोरोना वायरस (Coronavirus disease,COVID-19) के प्रकोप की वजह से डॉक्टर्स और नर्स को 24 घंटे की ड्यूटी करनी पड़ रही है…
Boy embraces mother after her return from #COVID19 front line pic.twitter.com/F8gXGgIJgZ
— CGTN (@CGTNOfficial) March 16, 2020
इसे भी पढ़ें: #COVID2019: कोरोना वायरस की वजह से होम क्वॉरेंटाइन हैं तो खाने में शामिल करें ये चीजें
कोरोना वायरस के कहर के बीच ही चीन के हेबई इलाके का एक वीडियो वायरल हो रहा है. दरअसल, यह वीडियो एक महिला है जो स्वास्थ्य कर्मी है और काम के प्रेशर के चलते करीब एक महीने बाद घर लौटी है. जैसे ही बच्चा अपनी मां को देखता भीड़ में जाकर उससे लिपट जाता है. बच्चा मां को पकड़ कर सुबक सुबक कर रोता है.इसे भी पढ़ें: Alkaline Diet Benefits: अल्कलाइन डाइट रखेगी बॉडी को हेल्दी और फिट, जानें कैसे करती है काम
बच्चे को रोता हुआ और परेशान देखकर मां बच्चे को गले से लगाकर रोने लगती है. बच्चे की मां ने मीडिया को जानकारी दी कि वो चीन के हेबई इलाके में एक हॉस्पिटल में स्वास्थ्य कर्मचारी के तौर पर काम करती है और पिछले 29 दिनों से काम ज्यादा होने की वजह से लगातार हॉस्पिटल में ही बनी हुई थी. इस दौरान उसे एक बार भी घर जाने का मौक़ा नहीं मिला था. इस वीडियो को अबतक 1.7 k लोग देख चुके हैं. एक यूजर ने इस वीडियो पर कमेन्ट करते हुए लिखा कि बच्चे तुम्हारी मां, हीरो है .
इसे भी पढ़ें: रेसिपी: घर पर बनाएं सांबर मसाला, बाजार से अब क्यों लाना
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए ट्रेंड्स से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: March 17, 2020, 3:18 PM IST