इस मामले में इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस में भी अपील की गई है. (प्रतीकात्मक फोटो)
Nirbhaya Case: इस बार फांसी की सजा टालने को लेकर मुकेश ने कहा है कि जेल में राम सिंह की मौत का गवाह है और उसकी हत्या की गई थी.
आरोपी ने फांसी लगाकर की थी आत्महत्या
बता दें, राम सिंह की मौत तिहाड़ जेल में हुई थी. बताया गया था कि उसने खुद फांसी लगा कर आत्म हत्या की थी. लेकिन मुकेश का कहना है कि उसकी हत्या हुई थी और वह इस हत्या का गवाह है. दरअसल, दोषी मुकेश का कहना है कि इस मामले में एक आरोपी राम सिंह की जेल में हत्या हुई थी. वह इस मामले में गवाह है. उसका कहना है कि राम सिंह की हत्या की जांच ठीक से नहीं हुई है. इसलिए उस मामले की पहले जांच हो. जिसके बाद ही उसे फांसी दी जाए.
अंतरराष्ट्रीय अदालत का खटखटा चुके हैं दरवाजाइससे पहले निर्भया गैंगरेप मामले में तीन दोषी फांसी के खिलाफ इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस पहुंच गए थे. सुप्रीम कोर्ट से फांसी की सजा मिलने के बाद पवन, अक्षय और विनय की ओर से उनके वकील एपी सिंह ने अंतरराष्ट्रीय अदालत को न्याय दिलाने के लिए लेटर लिखा था. इस लेटर में 20 मार्च को होने वाली फांसी पर रोक लगाने की मांग की गई है.
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: March 17, 2020, 3:24 PM IST