दिल्ली हिंसा की फाइल फोटो
उत्तर पूर्वी दिल्ली हिंसा (Delhi Violence) में 53 से ज्यादा लोग मारे गए और 500 से ज्यादा लोग घायल हुए.
अखबार की रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान में बनाए गए ट्विटर हैंडल्स में से कुछ का भारत में शुरू किए गए ट्विटर हैंडल्स से भी संपर्क था. इनमें से कई की पहचान हो चुकी है. डोजियर में 70 ट्विटर हैंडल्स का जिक्र है, जो इस्लामाबाद, रावलपिंडी, कराची, लाहौर से संचालित हो रहे थे और #DelhiRiots2020 हैशटैग का इस्तेमाल कर ट्वीट कर रहे थे. वहीं 100 से ज्यादा ट्विटर हैंडल्स ने #DelhiBurning का इस्तेमाल किया.
गृह मंत्री ने भी किया था इशारा!
डोजियर के अनुसार इस पूरी कोशिश के पीछे यह दिखाना था कि दिल्ली पुलिस ने सांप्रदायिक हिंसा के दौरान मुसलमानों को निशाना बनाया, जिसमें 53 लोग मारे गए और लगभग 500 घायल हो गए. हालांकि ऐसा नहीं हुआ.इससे पहले संसद में दिल्ली हिंसा पर चर्चा के दौरान गृह मंत्री अमित शाह ने भी विदेशी ताकतों का हाथ होने का इशारा किया था. राज्यसभा में चर्चा के बाद जवाब देते हुए गृह मंत्री ने कहा था कि 24 फरवरी के पहले सरकार के पास यह सूचना आ चुकी थी कि विदेश और देश से आये पैसे को दिल्ली में बांटा गया था. उन्होंने कहा कि इस संबंध में दिल्ली पुलिस जल्द ही ब्योरे की घोषणा करेगी. पुलिस ने इस संबंध में पांच लोगों को गिरफ्तार किया है.’
यह भी पढ़ें: दिल्ली हिंसा: IB के कर्मचारी अंकित शर्मा के शरीर पर चाकू से हुए थे 12 वार, चोट के 51 निशान- पोस्टमार्टम रिपोर्ट
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: March 17, 2020, 9:17 AM IST