नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि कमलनाथ सरकार बचेगी नहीं. (फाइल फोटो)
मध्य प्रदेश बीजेपी के वरिष्ठ नेता नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) ने कहा है कि, कमलनाथ सरकार (Kamal Nath Government) कोरोना वायरस में अपनी सांसें ढूंढ रही है. यह सरकार बचेगी नहीं.
भोपाल. मध्य प्रदेश बीजेपी के वरिष्ठ नेता नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) ने मंगलवार को कमलनाथ सरकार (Kamal Nath Government) पर निशाना साधा. उन्होंने कहा है कि कमलनाथ सरकार अल्पमत की सरकार है. ये गवर्नर ने पहली चिट्ठी में ही लिख दिया था. कोरोना क्या केवल भोपाल के लिए आ गया है, विश्व की सांसों को बाधित करने वाले कोरोना में सरकार अपनी सांसें ढूंढ रही है. कमलनाथ सरकार बचेगी नहीं.उन्होंने आगे कहा कि, मध्य प्रदेश के चीफ सेक्रेटरी और सेक्रेटरी जो आदेश निकाल रहे हैं, वो ऐसा नहीं करें, सरकारें तो आती-जाती रहती हैं. सरकार अपना बहुमत खो चुकी है, ये कुंहासा जल्द छंटना चाहिए. ये करोना वायरस की गाइडलाइन है. इसमें ऐसा नहीं है, जो कहा गया है वह गलत है.मंगलवार को नहीं होगा कमलनाथ सरकार का फ्लोर टेस्टमध्य प्रदेश विधानसभा में कमलनाथ सरकार का मंगलवार को फ्लोर टेस्ट नहीं होगा. राज्यपाल लालजी टंडन ने मुख्यमंत्री कमलनाथ से 17 मार्च को फ्लोर टेस्ट कर बहुमत साबित करने के लिए कहा था, लेकिन स्पीकर कोरोना वायरस के ख़तरे की वजह से 16 मार्च को विधानसभा की कार्यवाही 26 मार्च तक के लिए स्थगित कर चुके हैं. ऐसे में विधानसथा में फ्लोर टेस्ट को लेकर कोई तैयारी भी नहीं की गई है न ही मंगलवार के लिए विधानसभा की कार्यसूची जारी हुई है. उधर, मुख्यमंत्री कमलनाथ भी कह चुके हैं कि अगर बीजेपी को फ्लोर टेस्ट कराना है तो सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाए, हम बहुमत साबित करने के लिए तैयार हैं.बीजेपी की याचिका पर मंगलवार को होनी है सुनवाईइससे पहले राज्यपाल लालजी टंडन ने कमलनाथ सरकार को 17 मार्च को फ्लोर टेस्ट कराने के लिए कहा था. राज्यपाल ने सोमवार शाम सीएम कमलनाथ को भेजी चिट्ठी में लिखा था कि सरकार 17 मार्च को विधानसभा में फ्लोर टेस्ट करवाए. अगर ऐसा नहीं हुआ तो माना जाएगा कि सरकार को सदन में बहुमत हासिल नहीं है. उधर, सुप्रीम कोर्ट में मंगलवार को बीजेपी की याचिका पर सुनवाई है, जिसमें 48 घंटे के अंदर कमलनाथ सरकार के फ्लोर टेस्ट की मांग की गई है.तेज़ रही हलचलमध्य प्रदेश में जारी सियासी संग्राम के बीच राज्यपाल लालजी टंडन के सीएम कमलनाथ को पत्र लिखे जाने के बाद हलचल तेज रही. सीएम कमलनाथ फिर राज्यपाल लालजी टंडन से मिले और मानेसर के लिए रवाना हो रहे बीजेपी विधायकों को एयरपोर्ट से वापस बुला लिया गया और उन्हें सीहोर के एक होटल में ठहरा दिया गया. दिल्ली में देर रात केंद्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर के घर धर्मेन्द्र प्रधान मध्य प्रदेश के ताज़ा राजनीतिक हालात पर चर्चा करते रहे.सीएम ने कहा-अविश्वास प्रस्ताव लाएंमध्य प्रदेश में चल रहे सियासी घमासान के बीच सोमवार रात मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamal Nath) ने राज्यपाल लालजी टंडन (Lalji Tandon) से राजभवन में मुलाकात की थी. यह मुलाकात करीब आधे घंटे चली. राज्यपाल से मिलने के बाद कमलनाथ ने कहा था कि हमारी सरकार बहुमत में है. बीजेपी अविश्वास प्रस्ताव लाए. मुख्यमंत्री ने कहा था, ”हम फ्लोर टेस्ट क्यों कराएं. यहि हमारी सरकार अल्पमत में हो तो बीजेपी विधानसभा में अविश्वास प्रस्ताव लाए. कोई कुछ भी कहे हमारे पास बहुमत है.”
ये भी पढ़ें -दिल्ली पुलिस कॉन्स्टेबल, होम गार्ड पर हमला करने के आरोप में दो गिरफ्तारजामिया हिंसा: दिल्ली पुलिस ने साकेत कोर्ट में दायर की एक्शन टेकेन रिपोर्ट
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए भोपाल से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: March 17, 2020, 9:11 AM IST