गिरावट के साथ खुला शेयर बाजार
शेयर बाजार में कोरोना वायरस (Coronavirus) का असर 360 अंक की गिरावट के साथ खुला सेंसेक्स. अमेरिकी बाजारों में भी मचा कोहराम FED के रेट कट से भी नहीं थमा है.
अमेरिकी बाजारों में भी मचा कोहराम FED के रेट कट से भी नहीं थमा है. कल के कारोबार में कोरोना के डर के चलते Dow करीब 3000 अंक फिसल गया. Dow में अब तक की तीसरी सबसे बड़ी गिरावट देखने को मिली है. S&P और Nasdaq भी 12 फीसदी से ज्यादा गिरे हैं. हालांकि Dow Futures में आज 800 अंकों का उछाल आया है. आज से FOMC की बैठक भी होने वाली है.
#MarketOpening | बाजार की गिरावट के साथ शुरुआत।#MarketUpdate | #AwaazMarkets pic.twitter.com/MZjOg7gn5E
— CNBC-AWAAZ (@CNBC_Awaaz) March 17, 2020
एशिया पर नजर डालें तो SGX NIFTY 80 अंक यानी 0.88 फीसदी की मजबूती के साथ 9,182.50 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. वहीं, निक्केई 78.70 अंक यानी 0.46 फीसदी की कमजोरी साथ 16,923.34 के स्तर पर नजर आ रहा है. स्ट्रेट टाइम्स में भी 0.68 फीसदी की कमजोरी नजर आ रही है. ताइवान का बाजार 2.40 फीसदी की गिरावट के साथ 9,484.48 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. जबकि हैंगसेंग 0.21 फीसदी की बढ़त के साथ 23,111.30 के स्तर पर नजर आ रहा है. वहीं, कोस्पी में 2.53 फीसदी की कमजोरी दिख रही है. शंघाई कम्पोजिट 0.87 फीसदी की गिरावट के साथ 2,765.10 के स्तर पर दिख रहा है.आज के कारोबार में बैंक, फाइनेंशियल सर्विसेज, आईटी, मीडिया और रियल्टी शेयरों में कमजोरी दिख रही है. हालांकि ऑटो, एफएमसीजी, मेटल और फार्मा शेयरों में तेजी दिख रही है. निफ्टी का ऑटो इंडेक्स 0.52 फीसदी की बढ़त दिखा है. वहीं, एफएमसीजी इंडेक्स 0.61 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है. जबकि मेटल इंडेक्स में 1.6 फीसदी और फार्मा इंडेक्स में करीब 1 फीसदी की बढ़त दिख रही है.
क्रूड का भी बुरा हाल
उधर कोरोना के चलते डिमांड घटने से क्रूड करीब 10 फीसदी फिसल गया है. ब्रेंट 30 डॉलर के करीब आ गया है. इस बीच सोने की कीमतें तीन महीने के निचले स्तर पर आ गई हैं. COMEX पर इसका भाव 1500 डॉलर के आस-पास दिख रहा है. चांदी में भी 9 फीसदी की गिरावट आई है. हालांकि आज सोने और चांदी की कीमतों में हल्की रिकवरी दिख रही है.
14 पैसे मजबूत हुआ रुपया
रुपये की शुरुआत आज मजबूती के साथ हुई है. डॉलर के मुकाबले रुपया आज 14 पैसे की मजबूती के साथ 74.13 के स्तर पर खुला है. वहीं, पिछले कारोबारी दिन डॉलर के मुकाबले रुपया 35 पैसे टूटकर 74.27 के स्तर पर बंद हुआ था.
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए मनी से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: March 17, 2020, 9:38 AM IST