
इजरायल में भी कोरोना वायरस का प्रकोप फैला हुआ है. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
कोरोना वायरस (Coronavirus) : इजरायल (Isarel) के तिबिरिया शहर में भारतीय नागरिक को चीनी समझ कर पीट दिया गया. बताया गया कि आरोपी ‘चाइनीज’ कह कर चिल्ला रहे थे.
मिली जानकारी के अनुसार मणिपुर निवासी 28 वर्षीय अम शलेम शिंगशॉन को इस घटना में गंभीर चोटे आई हैं और वह फिलहाल पोरिया अस्पताल में भर्ती हैं. पुलिस ने इस मामले की छानबीन शुरू कर दी है. इजरायलके टीवी चैनल की एक रिपोर्ट के अनुसार शिंगशॉन ने पुलिस को बताया कि वह हमलावरों को यह समझा रहे थे कि वह चीनी नागरिक नहीं बल्कि भारतीय है और उन्हें कोरोना वायरस नहीं हुआ है लेकिन उन्होंने एक नहीं सुनी. बताया गया कि यह घटना शनिवार की है.
इजरायल में 35,000 लोगों को अलग रखा गया
टीवी रिपोर्ट में कहा गया है कि शिंगशॉन तीन साल पहले परिवार के साथ इजरायल आये थे. बताया गया कि घटनास्थल का कोई चश्मदीद नहीं मिला और जांच के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है.बताया जा रहा है कि कोरोना वायरस के चलते इजरायल में 35,000 लोगों को अलग रखा गया है. इनमें लगभग 1,000 डॉक्टर और 600 नर्सें भी शामिल हैं. तीन इजरायली वायरस से गंभीर रूप से बीमार हैं और लगभग 150 लोग इससे संक्रमित पाए गए हैं. हालांकि इजरायल में अब तक इस वायरस से किसी की मौत नहीं हुई है.
यह भी पढ़ें: कोरोना: भारत की तैयारियों के SAARC देश हुए कायल, USAIC ने की PM मोदी की तारीफ
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए अन्य देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: March 17, 2020, 9:45 AM IST