जानें वॉट्सऐप (WhatsApp) का कौन सा है ऐसा फीचर जिससे फोन की बैटरी जल्दी से खत्म नहीं होगी…
वॉट्सऐप ने अपने ब्लॉग पेज पर बताया कि इस नए फीचर को इस तरह डिज़ाइन किया गया है कि अगर आप कम रोशनी वाली जगह में फोन का इस्तेमाल किया जाए तो यूज़र्स की आंखों पर ज़ोर नहीं पड़ेगा.
(ये भी पढ़ें-WhatsApp के इस फीचर का ज़्यादा यूज़ करने पर आप हो सकते हैं ब्लॉक! जानें ज़रूरी नियम…)
डार्क मोड फीचर के फायदे>>डार्क मोड फीचर आने के बाद वॉट्सऐप पर दिखने वाला व्हाइट बैकग्राउंड ब्लैक/ग्रे हो जाएगा, जबकि ब्लैक नजर आने वाला वर्ड व्हाइट हो जाएगा. इस फीचर के आने के बाद आप लो लाइट में चैटिंग एक्सपीरियंस का मजा ले पाएंगे, जिससे आपके आंख पर ज्यादा असर नहीं पड़ेगा.
>>इसके अलावा इस फीचर की जो सबसे खास बात है वह ये कि इसकी मदद से स्मार्टफोन की बैटरी लाइफ भी बढ़ेगी.
(ये भी पढ़ें- बेहद सस्ता हुआ Vivo का 48 मेगापिक्सल 3 कैमरे वाला ये फोन, लुक और बैटरी भी दमदार)फोन में ऐसे करें एक्टिवेट
Android 10 और iOS 13 का इस्तेमाल करने वाले यूज़र्स सिस्टम सेटिंग में जाकर डार्क मोड को ऑन कर सकते हैं. Android 9 या उससे पहले के वर्जन का इस्तेमाल करने वाले यूज़र्स को सबसे पहले WhatsApp Setting में जाना होगा. इसके बाद Chat में जाकर Theme सेलेक्ट करना होगा. फिर यहां से यूज़र ‘Dark Mode’ को चुनकर इस फीचर ऑन कर सकते हैं.
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए ऐप्स से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: March 17, 2020, 7:11 AM IST