अपने मंत्रियों के साथ सीएम कमलनाथ (PTI)
प्रदेश के कानून मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि बेंगलुरू से जब तक विधायक वापस नहीं आएंगे, फ्लोर टेस्ट नहीं कराए जाएंगे.
भोपाल. मध्य प्रदेश में मचे सियासी संग्राम के बीच मुख्यमंत्री कमलनाथ के मंत्री ने बड़ा बयान दिया है. प्रदेश के कानून मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि बेंगलुरू से जब तक विधायक वापस नहीं आएंगे, फ्लोर टेस्ट नहीं कराए जाएंगे. इससे पहले राज्यपाल लालजी टंडन ने कमलनाथ सरकार को 17 मार्च को फ्लोर टेस्ट कराने का निर्देश दिया था. अब इसके बाद मध्य प्रदेश के कानून मंत्री ने विश्वासमत को लेकर नया दावा कर दिया है. हालांकि, पीसी शर्मा ने यह स्पष्ट किया कि सरकार सुप्रीम कोर्ट के आदेश का पालन करेगी. उन्होंने बेंगलुरू में रखे गए विधायकों को लेकर बीजेपी पर झूठ बोलने का भी आरोप लगाया है.
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए भोपाल से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: March 17, 2020, 9:52 AM IST