पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सार्क देशों से की चर्चा.
USAIC ने कहा है कि कोरोना वायरस (Corona virus) पर ऐहतियाती कदम उठाने को लेकर बनाई गई भारत की रणनीति इस अभूतपूर्व स्थिति से निपटने के लिए एक शानदार पहल है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को SAARC देशों के सदस्यों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग में कोविड-19 आपात कोष बनाने का प्रस्ताव रखा था, जिसके लिए शुरुआत में भारत ने एक करोड़ अमेरिकी डॉलर देने की पेशकश की है. मोदी ने जोर देकर कहा कि महामारी से निपटने का सबसे अच्छा तरीका एक साथ आना होगा.
वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए संवाद में प्रधानमंत्री मोदी के अलावा श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे, मालदीव के राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सोलिह, नेपाल के प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली, भूटान के प्रधानमंत्री लोटे शेरिंग, बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना, अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के स्वास्थ्य ममलों पर विशेष सहायक जफर मिर्जा शामिल हुए.
इसे भी पढ़ें :- जिम में कोरोना वायरस संक्रमण का खतरा है सबसे ज्यादा, ऐसे बरतें सावधानीSAARC नेताओं के सामने प्रधानमंत्री मोदी ने रखी थी अपनी बात
यूएसए इंडिया चैम्बर्स ऑफ कॉमर्स (यूएसएआईसी) के करुण रिषी ने कहा, ‘कोरोना वायरस से निपटने के लिए दक्षेस नेताओं के साथ संवाद के दौरान प्रधानमंत्री मोदी के विचार और उनकी कार्य योजना प्रशंसनीय है. ऐहतियाती कदम उठाने को लेकर बनाई गई यह रणनीति इस अभूतपूर्व स्थिति से निपटने के लिए एक शानदार पहल है.’
इसे भी पढ़ें :- Coronavirus: दुनियाभर में अबतक 7158 लोगों की जा चुकी है जान, इटली बना नया वुहानदुनियाभर में अब तक 7158 लोगों की हुई मौत
गौरतलब है कि पिछले साल दिसंबर में चीन के वुहान शहर से फैलना शुरू हुआ कोरोना वायरस अबतक 140 देशों और क्षेत्रों को अपनी चपेट में ले चुका है. इससे अबतक 7158 लोगों की मौत हो चुकी है और 1.80 लाख से अधिक लोग संक्रमित हो चुके हैं.
इसे भी पढ़ें :- Coronavirus: पाकिस्तान में अब तक कोरोना के 184 कंफर्म मामले, सिंध में सबसे ज्यादा मरीज
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: March 17, 2020, 9:46 AM IST