कोरोना के खतरे को देखते हुए इंदौर स्थित कमला नेहरु प्राणी संग्रहालय को बंद कर दिया गया है.
रविवार को इंदौर नगर निगम के कमिश्नर ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि आगामी आदेश तक चिड़ियाघर पर्यटकों के लिए बंद रहेगा.
इंदौर में कोरोना की तैयारियों को लेकर सांसद शंकर लालवानी ने जिला प्रशासन, नगर निगम, रेलवे, स्वास्थ्य विभाग, देवी अहिल्या बाई होलकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट, एआईसीटीएल बस, टैक्सी और टूर आपरेटर्स बैठक बुलाकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.
कोरोना वायरस से सुरक्षा को लेकर अब इंदौर के प्राणी संग्रहालय को सोमवार (16 मार्च) से बंद करने का फैसला लिया गया है. रविवार को इंदौर नगर निगम के कमिश्नर ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि आगामी आदेश तक चिड़ियाघर पर्यटकों के लिए बंद रहेगा. वहीं इंदौर-दुबई फ्लाइट को भी 16 मार्च से लेकर 27 अप्रैल तक रद्द कर दिया गया है.
कोरोना को लेकर सांसद ने अफसरों को किया तलबमध्य प्रदेश में राजनीतिक उठापटक के चलते इंदौर से सारे जनप्रतिनिधि बाहर हैं. बीजेपी के सारे विधायक गुरुग्राम में हैं. वहीं कांग्रेस के विधायक जयपुर से भोपाल पहुंच गए हैं. इधर, नगर निगम का कार्यकाल खत्म हो गया, जिसके बाद पार्षदों का काम खत्म हो गया. ऐसे में शंकर लालवानी ही एकमात्र जनप्रतिनिधि बचे हैं और संसद सत्र शुरू होने के चलते वे भी सोमवार को दिल्ली जा रहे हैं. यही वजह है कि इंदौर में कोरोना की तैयारियों को लेकर उन्होने रविवार को बैठक बुलाकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए ताकि मौका आने पर सरकार के सामने रिपोर्ट पेश की जा सके और आवश्यकता पड़ने पर मदद भी ली जा सके.
सोशल मीडिया के जरिए जन जागरूकता
बीजेपी सांसद शंकर लालवानी ने रविवार को न केवल अफसरों की बैठक बुलाई बल्कि सोशल मीडिया से जुड़े हुए लोगों की बैठक बुलाकर उनसे आग्रह किया गया कि वे ज्यादा से ज्यादा जागरुकता फैलाने वाले संदेश जारी करें ताकि आम जनता सावधानी बरत सकें.
ये भी पढ़ें- गुरुग्राम पहुंचे शिवराज, होटल में रुके बीजेपी विधायकों से की मुलाकात
एमपी की सियासत: कमलनाथ के मंत्री का दावा- विधायकों पर किया गया है तंत्र-मंत्र
Time News Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए इंदौर से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: March 15, 2020, 7:33 PM IST