DingTalk ऐप ने सोशल मीडिया पर निवेदन करते हुए कहां, मैं सिर्फ 5 साल की हूं, मुझे मत खत्म करो. इतना ही नहीं ऐप ने चाइनीज़ स्ट्रीमिंग वेबसाइट BiliBili पर माफी का एक वीडियो अपलोड किया है.
DingTalk ऐप ने सोशल मीडिया पर निवेदन करते हुए कहां, ‘मैं सिर्फ 5 साल की हूं, मुझे मत खत्म करो.’ इतना ही नहीं ऐप ने चाइनीज़ स्ट्रीमिंग वेबसाइट BiliBili पर माफी का एक वीडियो अपलोड किया है.
बच्चों को पता था कि अगर ज़्यादा से ज़्यादा लोग ऐप को 1 स्टार रेटिंग देंगे तो इसे प्ले स्टोर से हटा दिया जाएगा. इसके बाद दसियों हज़ार रिव्यू आए और रातोंरात इस ऐप की रेटिंग 4.9 से 1.4 हो गई.
good morning to all the kids under quarantine in wuhan who defeated the app assigning them homework by spamming it with 1-star reviews until it got removed from the app store https://t.co/gDxjivabte
— ℝ (@zenalbatross) March 7, 2020
ऐप ने सोशल मीडिया पर निवेदन करते हुए कहां, ‘मैं सिर्फ 5 साल की हूं, मुझे मत खत्म करो. इतना ही नहीं ऐसा होने पर DingTalk ने चाइनीज़ स्ट्रीमिंग वेबसाइट BiliBili पर माफी का एक वीडियो अपलोड किया. वीडियो में मीम्स और कार्टून ट्यून के साथ गाते हुए दिखाई दे रहे हैं, जिसमें वह बच्चों से अच्छी रेटिंग के लिए निवेदन कर रहे हैं.
We’re seeing the best and worst of the human condition in the time of coronavirus
From the worst files: The Toilet Paper Wars
The best: Wuhan kids tuning in for school online amid lockdown work out that by giving 1-star reviews they can get their homework app taken offline https://t.co/BGUptdFZR4
— Talia Shadwell (@TaliaShadwell) March 7, 2020
All power to kids of #Wuhan! Ha ha! Brilliant! Yah #Wuhan! #武汉加油! https://t.co/XlCvaaryzt
— Stephen McDonell (@StephenMcDonell) March 7, 2020
Quarantined Wuhan kids find brilliant way to get out of schoolwork
Kids are amazing. Even in, or perhaps especially in, difficult times.
As the world frets over the novel coronavirus outbreak that’s killed thousands, children at the epidemic’s epicen… https://t.co/8VwLJRmkMt pic.twitter.com/FvAD67ReBc
— Homaion Kabir – Digital Marketer (@Homaionkabir) March 9, 2020
गाने के बोल है, ‘हमें पता है बच्चों कि आप लोग ऐसी छुट्टी की उम्मीद नहीं कर रहे थे. लेकिन प्लीज़ हमें 1 स्टार की रेटिंग ना दें. हमें इस काम के लिए रखा है, और हम इसमें कुछ नहीं कर सकते हैं.’ इस वीडियो को करीब 1 करोड़ 70 लाख बार देखा गया है.
DingTalk की इस वीडियो पर चुटकी लेते हुए एक छात्र ने लिखा, ‘हम 5 स्टार रेटिंग देने के लिए तैयार हैं, लेकिन पांच बार में.’ हालांकि इस वीडियो के बाद ऐप को कई 5 स्टार रेटिंग भी मिली.
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए ऐप्स से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: March 10, 2020, 8:24 AM IST