ये जानना बहुत आसान है कि आपके फोन के अलावा और कहां-कहां फेसबुक चल रहा है…
तो आपको बता दें कि ये जानना बहुत आसान है कि आपके फोन के अलावा और कहां-कहां फेसबुक चल रहा है…
(ये भी पढ़ें- हूबहू WhatsApp की तरह दिखती है ये फर्जी ऐप्स, गलती से भी ना करें डाउनलोड)
ये है पूरा तरीका…–इसके लिए सबसे पहले Facebook ओपेन करके Settings में जाएं. सेटिंग्स का ऑप्शन खोलते ही यूज़र के सामने लेफ्ट साइड पर कई ऑप्शन आ जाएंगे.
–इसमें यूज़र को दूसरे नंबर पर ‘Security and Login’ का ऑप्शन मिलेगा.
–इसपर टैप करते ही यूज़र के सामने एक पेज ओपेन हो जाएगा. इस पेज पर ‘Where You’re logged In’ का ऑप्शन मिलेगा.–यहां आपको उन डिवाइस का नाम दिखाई देगा, जहां-जहां पर आपका फेसबुक login(Active) है.
(ये भी पढ़ें- बहुत काम की है फोन की यह एक Setting, कोई नहीं कर पाएगा FB पर ताक-झांक)
–इसके अलावा यहीं डिवाइस के नाम के साथ ही आपको Time भी दिख जाएगा, जिससे आप देख सकते हैं कि कितने बजे या फिर कितनी देर पहले लॉगइन किया गया था.
कहीं भी चल रहे फेसबुक को ऐसे करें Logout
जहां आपको लॉगइन हुए डिवाइस की लिस्ट दिखाई दे रही है, उसी के सामने तीन डॉट नज़र आएंंगे. तीन डॉट पर टैप करेंगे तो ‘Log Out’ का ऑप्शन मिलेगा. इसके अलावा अगर आप हर डिवाइस से एकसाथ logout करना चाहते हैं तो नीचे की ओर ‘Log Out of all Session’ पर टैप कर दें. इस तरह कहीं भी चल रहा आपका फेसबुक अकाउंट logout हो जाएगा.
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए ऐप्स से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: March 11, 2020, 3:21 PM IST