सिंधिया समर्थक विधायक ने वीडियो जारी कर दिया जवाब
सिंधिया समर्थक विधायक मुन्नालाल गोयल ने ग्वालियर (Gwalior) के एक वकील की बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका का जवाब दिया है. उन्होंने वीडियो जारी कर कहा है कि वो जल्द ही लौटेंगे
ग्वालियर. मध्य प्रदेश हाईकोर्ट की ग्वालियर खंडपीठ (Gwalior Bench) में अधिवक्ता उमेश बोहरे द्वारा कांग्रेस विधायक मुन्नालाल गोयल को लेकर बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका दायर की गई है, जिसमें कांग्रेस विधायक को बीजेपी द्वारा बंधक बनाए जाने का आरोप लगाया है. याचिका में तत्काल तलाश करने की गुजारिश की गई है. इस याचिका की खबर लगते ही बेंगलुरु से विधायक मुन्नालाल गोयल ने इसका खंडन किया है.MLA गोयल ने कहा- दोस्तों के साथ हूं, जल्द लौटूंगा
कांग्रेस विधायक मुन्ना लाल गोयल ने सोमवार रात एक वीडियो जारी किया है. विधायक गोयल ने कहा कि उनको जानकारी मिली है कि एक वकील साहब ने उनको लेकर बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका दायर की है. गोयल ने कहा कि वह इन दिनों अपने इष्ट मित्रों के साथ बेंगलुरु में हैं और जल्द ही अपनी जनता के बीच ग्वालियर लौटेंगे. याचिका लगाने वाले वकील को धन्यवाद देते हुए गोयल ने कहा कि, ‘आपने मेरी चिंता की इसके लिए धन्यवाद, लेकिन मैं पूरी तरह से खुश हूं. ना मुझे बंधक बनाया गया है, ना मेरा अपहरण हुआ है. जल्द ही मैं ग्वालियर लौटकर अपनी जनता से मुलाकात करूंगा.’बेटे ने कहा- भ्रामक है याचिका, कोर्ट को देंगे सही जानकारीविधायक गोयल के बेटे मयंक ने भी एक वीडियो जारी कर कहा कि उनके पिता को लेकर भ्रामक तथ्यों के साथ याचिका दाखिल की गई है. उनहोंने कहा कि इसको लेकर जल्द ही वो हाईकोर्ट में जाकर रिपोर्ट देंगे. मयंक ने कहा कि उनके पिता सकुशल हैं और उनका पूरा परिवार सिंधियाजी के निर्णय के साथ है.ये लिखा था याचिका में
हाईकोर्ट की ग्वालियर खंडपीठ में दायर अपनी याचिका में एडवोकेट उमेश बोहरे ने आरोप लगाया है कि कांग्रेस के विधायक मुन्नालाल गोयल को बीजेपी ने बंधक बनाया है. उन्होंने संदेह जताया कि ऐसे में विधायक मुन्ना लाल के साथ अनहोनी भी हो सकती है. याचिका में कहा गया है कि विधायक गोयल के क्षेत्र की जनता पिछले 9 दिनों से परेशान है. याचिका में मध्य प्रदेश के प्रमुख सचिव, गृह सचिव, पुलिस महानिदेशक, एसपी ग्वालियर, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा, विनय सहस्त्रबुद्धे और सीबीआई को पार्टी बनाया गया है. हाईकोर्ट में 19 मार्च को इस मामले की सुनवाई होगी.ये भी पढ़ें – मध्य प्रदेश: राज्यपाल से मिले CM कमलनाथ, कहा- BJP अविश्वास प्रस्ताव लाएग्वालियर कांग्रेस दफ्तर से हटायीं ज्योतिरादित्य की फोटो, MLA मुन्नालाल गोयल कहां हैं!
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए ग्वालियर से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: March 16, 2020, 11:24 PM IST