
जानें कौन सा है वॉट्सऐप का फीचर जिसके चलते ब्लॉक हो सकता है आपका अकाउंट…
अनचाहे, ऑटोमेटेड या बल्क मैसेज न भेजें:
WhatsApp से अनचाहे, ऑटोमेटेड या बल्क मैसेज भेजने की गलती से बचें. WhatsApp मशीन लर्निंग टेक्नोलॉजी और अपने यूज़र्स से मिली रिपोर्ट के ज़रिए ऐसे अकाउंट का पता लगाता है जो अनचाहे मैसेज भेजते हैं, इसके बाद कंपनी ऐसे अकाउंट को बैन कर देती है. यूज़र्स को सिस्टम के ज़रिए संपर्क करना भी इसी में शामिल है. अमान्य या ऑटोमेटेड तरीकों से अकाउंट या ग्रुप न बनाएं. साथ ही WhatsApp के किसी बनावटी वर्जन का इस्तेमाल न करें.

ऐसी कॉन्टैक्ट लिस्ट का इस्तेमाल न करें जो आपकी ना हो:
कभी भी लोगों की परमिशन के बिना उनका फ़ोन नंबर किसी के भी साथ शेयर न करें या अमान्य तरीकों (जैसे कि लोगों की संपर्क सूची को खरीदना) से यूज़र्स को WhatsApp पर मैसेज ना भेजें.
ब्रॉडकास्ट लिस्ट का ज़रूरत से ज़्यादा इस्तेमाल न करें: वॉट्सऐप की दी गई जानकारी के मुताबिक ब्रॉडकास्ट लिस्ट के ज़रिए आप सिर्फ उन्हीं कॉन्टैक्ट को मैसेज भेज सकते हैं, जो आपकी लिस्ट में हैं.
वॉट्सऐप ने अपने FAQ पेज पर बताया कि अगर आप यूज़र ब्रॉडकास्ट लिस्ट का ज़रूरत से ज़्यादा इस्तेमाल करेंगे, तो बाकी यूज़र्स आपके मैसेज की रिपोर्ट कर सकते हैं. जिन अकाउंट की कई बार रिपोर्ट की जाती है उन अकाउंट को वॉट्सऐप ब्लॉक कर देता है.
वॉट्सऐप सर्विस की शर्तों का उल्लंघन न करें:
वॉट्सऐप कहता है कि ये यूज़र्स के लिए एक रिमाइंडर की तरह है कि वॉट्सऐप सर्विस की शर्तें अन्य बातों के साथ-साथ झूठ को प्रकाशित करने और अमान्य, धमकी, डराने, घृणित और नस्ल या जातीय रूप से अप्रिय व्यवहार पर रोक लगाती है. सेवा की शर्तें आपका WhatsApp के साथ रिश्ता बताती है और अगर सेवा की शर्तों के साथ किसी भी तरह का उल्लंघन होता है, तो उसके लिए कदम उठाती है.
वॉट्सऐप के पॉलिसी में लिखा है कि WhatsApp की थर्ड पार्टी ऐप GB WhatsApp और WhatsApp Plus इस्तेमाल करने पर वॉट्सऐप यूज़र को ‘टेम्पररी बैन (Temporary Ban) कर देता है. तो अगर आप भी ऐसी ऐप्स (Apps) का इस्तेमाल करते हैं तो सावधान हो जाएं. वॉट्सऐप के FAQ पेज पर दी जानकारी के मुताबिक कंपनी ऐसा इसलिए करती है क्योंकि ये दोनों वॉट्सऐप के ऑफिशियल वर्जन नहीं बल्कि थर्ड पार्टी ऐप्स हैं. ये अनऑफिशियल ऐप्स थर्ड पार्टी की बनाई हुईं हैं और ये वॉट्सऐप के नियमों का उल्लंघन करती है और वॉट्सऐप इन्हें सपोर्ट नहीं करता है.
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए ऐप्स से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: March 15, 2020, 7:16 AM IST