कांग्रेस नेता शोभा ओझा टीवी डिबेट्स में लगातार देखी जाती हैं. (फाइल फोटो)
कांग्रेस नेता शोभा ओझा की नियुक्ति मध्य प्रदेश महिला आयोग के अध्यक्ष के तौर पर हुई है. शोभा ओझा टीवी डिबेट्स में लगातार देखी जाती हैं. वो मीडिया के लिए जाना पहचाना चेहरा हैं.
भोपाल. कांग्रेस नेता शोभा ओझा की नियुक्ति मध्य प्रदेश महिला आयोग के अध्यक्ष के तौर पर हुई है. शोभा ओझा टीवी डिबेट्स में लगातार देखी जाती हैं. वो मीडिया के लिए जाना पहचाना चेहरा हैं. कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता के तौर पर काम करने वाली ओझा प्रदेश में चल रहे राजनीतिक संकट के बीच कई बार मीडिया के सामने आई. इस बीच उनकी नियुक्ति भी हुई है. एएनआई ने इसकी जानकारी दी है. खबर के अनुसार, उनकी इस पद पर नियुक्ति प्रदेश के महिला और बाल कल्याण विभाग ने की है.राज्यपाल से सीएम कमलनाथ ने की मुलाकातमध्य प्रदेश में चल रहे सियासी घमासान के बीच सीएम कमलनाथ ने राज्यपाल लालजी टंडन से सोमवार को मुलाकात की. मुलाकात के बाद कमलनाथ ने सरकार के बहुमत में होने की बात कही. उन्होंने कहा कि बीजेपी अविश्वास प्रस्ताव लाए. बीजेपी ने हमारे 16 विधायकों को बंधक बना लिया है. सीएम ने कहा कि हम फ्लोर टेस्ट क्यों कराएं. यदि सरकार अल्पमत में हो तो बीजेपी विधानसभा में अविश्वास प्रस्ताव लाए.Madhya Pradesh Women and Children Welfare Department: Congress leader Shobha Oza has been appointed as the chairperson of Madhya Pradesh State Women’s Commission. (File pic) pic.twitter.com/hOPGglXZSD
— ANI (@ANI) March 16, 2020BJP विधायक पहुंचे सीहोरइस बीच जानकारी मिल रही है बीजेपी विधायकों का दिल्ली जाने का कार्यक्रम टाल दिया गया है. बीजेपी विधायक भोपाल के पास सीहोर पहुंच गए हैं. इससे पहले खबर आ रही थी कि एमपी के बीजेपी विधायक फिर से दिल्ली के पास मानेसर भेजे जाएंगे.राज्यपाल ने सीएम को लिखी चिट्ठी, कहा-17 मार्च को कराए फ्लोर टेस्ट
गौरतलब है कि मध्य प्रदेश में राज्यपाल लालजी टंडन ने कमलनाथ सरकार को 17 मार्च को विधानसभा में फ्लोर टेस्ट कराने के लिए कहा है. राज्यपाल ने सीएम कमलनाथ को इसके लिए चिट्ठी लिखी है. इस चिट्ठी में कहा गया है कि सरकार 17 मार्च को विधानसभा में फ्लोर टेस्ट करवाए, अगर ऐसा नहीं हुआ तो माना जाएगा कि सरकार को सदन में बहुमत हासिल नहीं है.
MP विधानसभा की कार्यवाही 26 मार्च तक स्थगित
इससे पहले सोमवार को मध्य प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र शुरू हुआ. लेकिन राज्यपाल के अभिभाषण के बाद कार्यवाही 26 मार्च तक स्थगित कर दी गई. उसके बाद बीजेपी ने राज्यपाल लालजी टंडन के सामने अपने 106 विधायकों की परेड कराकर सरकार बनाने के लिए दावा पेश किया था. इधर, सीएम कमलनाथ ने बीजेपी को चुनौती दी थी कि अगर उसे लगता है कि सरकार के पास बहुमत नहीं है, तो वो अविश्वास प्रस्ताव लाए.ये भी पढ़ें:MP का संकटः क्या कमलनाथ को मानना पड़ेगा गवर्नर का आदेश? जानें विशेषज्ञ की राय
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए भोपाल से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: March 17, 2020, 12:03 AM IST