सुप्रीम कोर्ट में लगाई गई याचिका.
लद्दाख, ओडिशा, जम्मू-कश्मीर और केरल में सोमवार को कोरोना वायरस (CoronaVirus) से संक्रमण का एक-एक नया मामला सामने आने के साथ ही देश में कुल संक्रमितों की संख्या 114 पहुंच गई है.
याचिका में की गईं ये मांग
पत्रकार प्रशांत टंडन और सामाजिक कार्यकर्ता कुनजन सिंह की ओर से दी गई अर्जी में अनुरोध किया गया है कि देश की जनसंख्या को ध्यान में रखते हुए पृथक केन्द्रों की संख्या और जांच प्रयोगशालाओं की संख्या में वृद्धि की जाए. अधिवक्ता अशिमा मंडल के माध्यम से दी गयी अर्जी में ग्रामीण क्षेत्रों में इस आपदा से निपटने की तैयारियों के तहत अस्थाई रूप से अस्पतालों में बिस्तरों की संख्या बढ़ाने का अनुरोध किया गया है.
देश में संक्रमितों की संख्या हुई 114लद्दाख, ओडिशा, जम्मू-कश्मीर और केरल में सोमवार को कोरोना वायरस से संक्रमण का एक-एक नया मामला सामने आने के साथ ही देश में कुल संक्रमितों की संख्या 114 पहुंच गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि इनमें से 13 लोगों को ठीक होने पर अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है जबकि दो लोगों की मौत हुई है. उन्होंने बताया कि पूर्वी राज्य ओडिशा में संक्रमण के पहले मामले की पुष्टि हुई है.
पीएम मोदी ने की सराहना
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि कई राज्यों ने संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए लगभग बंदी की घोषणा कर दी है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को कोरोना वायरस से मुकाबला करने में डॉक्टरों, नर्सों और स्वास्थ्य कर्मियों की कड़ी मेहनत एवं योगदान की सराहना की. उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने के लिये समन्वित एवं एकजुट कदम उठाए जा रहे हैं और लोग स्वस्थ रहें, यह सुनिश्चित करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी .प्रधानमंत्री ने भारत द्वारा कोरोना वायरस से मुकाबला करने के विभिन्न आयामों को रेखांकित करने वाले विभिन्न लोगों को अपने ट्वीट में टैग भी किया. हैशटैग ‘इंडिया फाइट्स कोरोना’ से संबंधित ट्वीट में पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना वायरस से निपटने में उठाये गए कदमों को लोगों द्वारा रेखांकित करने से उनका मनोबल बढ़ता है .
(इनपुट भाषा से भी)
यह भी पढें: COVID-19: केंद्र सरकार का फैसला, 31 मार्च तक बंद रहेंगी देश भर की ये सुविधाएं
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: March 16, 2020, 11:39 PM IST