आईआईएम इंदौर ने अपना वार्षिक दीक्षांत समारोह स्थगित कर दिया. (फाइल फोटो)
कोरोना वायरस के खतरे के कारण इंदौर के भारतीय प्रबंध संस्थान (IIM-Indore) ने अपना वार्षिक दीक्षांत समारोह (Annual Convocation Ceremony) स्थगित कर दिया है. यह समारोह 24 मार्च से शुरू होकर दो दिनों तक चलना था.
प्रवक्ता ने बताया, “कोरोना वायरस के प्रकोप को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के जारी परामर्श में कहा गया है कि एक स्थान पर बड़ी संख्या में लोगों का जमावड़ा नहीं किया जाये. इसके मद्देनजर हमने अपना वार्षिक दीक्षांत समारोह स्थगित कर दिया है, क्योंकि हमारे लिये अपने संस्थान के लोगों का स्वास्थ्य सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है.”
दो दिनों तक होना था आयोजन
प्रवक्ता ने बताया कि आईआईएम इंदौर के 24 और 25 मार्च को आयोजित वार्षिक दीक्षांत समारोह में 700 से ज्यादा विद्यार्थियों को उपाधियां प्रदान की जानी थीं.जानिए क्या कह रहे हैं संस्थान के निदेशक
आईआईएम इंदौर के निदेशक प्रोफेसर हिमांशु राय ने कहा, “हम हालात पर बराबर नजर रख रहे हैं. आने वाले दिनों में हालात को देखते हुए दीक्षांत समारोह की नई तारीख तय की जायेगी.”
भारत के लिए बढ़ गई है चिंता
दरअसल, जानलेवा कोरोना वायरस (Corona virus) ने भारत के लिए चिंता बढ़ा दी है. मंगलवार तक केरल में 3, कर्नाटक और महाराष्ट्र के पुणे में 6 लोगों में कोविड-19 (Covid-19) की पुष्टि हो चुकी है. इसके बाद कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर लगभग 61 हो गई है. जानकारी के लिए बता दें, दो रोगियों को इलाज के लिए भारत में पहली बार दो एंटी-एचआईवी दवाओं का साथ में इस्तेमाल किया जा रहा है. इससे पहले स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को कोरोना वायरस के 50 मामलों की पुष्टी की थी, जबकि शेष मरीजों के नमूने जांच के लिए भेजे गए थे. इनमें से 11 लोगों में कोविड-19 का संक्रमण पाया गया था.
कर्नाटक में मिले हैं 4 संक्रमित
कर्नाटक में मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने जानकारी दी थी कि प्रदेश में कुल 4 व्यक्तियों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई, इनमें से तीन नए मामले बताए जा रहे हैं. वहीं महाराष्ट्र के पुणे में भी 3 व्यक्तियों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी.
ये भी पढ़ें:
कोरोना वायरस: रिम्स में तीन नये संदिग्ध मरीज भर्ती, चार की रिपोर्ट आई निगेटिव
कोरोना पीड़ित ने फेसबुक पर सुनाई आपबीती, कहा- जो भी आपको बताया जा रहा है, सब झूठ है
Time News Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए इंदौर से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: March 11, 2020, 9:11 PM IST