इंदौर में बना 10 लाख से अधिक लोगों के भोजन का विश्व रिकॉर्ड
इंदौर फिर एक विश्व रिकॉर्ड (World Record) का साक्षी बना. इस आयोजन में 10 लाख से अधिक लोगों ने भोजन किया. लोगों के भोजन करने का ये कार्यक्रम शाम 4 बजे से शुरू होकर देर रात तक चला.
आयोजन में था मिनी कुंभ जैसा नजारा
इंदौर में चल रहे पितरेश्वर हनुमान धाम के 9 दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा समारोह के आखिरी दिन 3 मार्च मंगलवार को मिनी कुम्भ जैसा नजारा था. शाम करीब 4 बजे शुरू हुआ ये आयोजन देर रात तक चला और इसमें 10 लाख से ज्यादा लोगों ने भोजन प्राप्त किया. इस आयोजन के लिए 10 भोजन शालाओं में भोजन बनाने में करीब 2000 डिब्बे शुद्ध थी, 90 टिन तेल, 1000 क्विंटल आटा, 1000 क्विंटल शक्कर, 500 क्विंटल बेसन, 500 क्विंंटल आलू, 500 क्विंटल सब्जी, 500 किलो मसाले और दूसरी खादय सामग्रियों का उपयोग किया गया था.
24 फरवरी को बन चुका है एक और रिकॉर्ड इससे पहले 24 फरवरी को श्री पितरेश्वर हनुमान की कलश यात्रा में भी वर्ल्ड रिकॉर्ड बन चुका है, जिसमें एक जैसी पीली साड़ी पहनकर 1 लाख से ज्यादा महिलाएं शामिल हुईं थी, जिसके बाद वर्ल्ड बुक ऑफ रिकार्ड्स में नाम दर्ज हुआ था.
ये भी पढ़ें –
MP का सियासी ड्रामा: कमलनाथ के मंत्री का दावा- हमारे संपर्क में हैं BJP के 12 विधायक
दिग्विजय बोले- सरकार पर नहीं है कोई खतरा, शिवराज बताएं रात में क्या-क्या हुआ…
Time News Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए इंदौर से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: March 4, 2020, 3:27 PM IST