
इंदौर में जमकर चल रही है आईफा 2020 की तैयारियां
आईफा अवार्ड समारोह 2020 की टिकटों दरों पर फैसला बुधवार को मुंबई में बुलाई गई बैठक में होगा. बैठक के बाद इसका ऐलान किया जाएगा. सीएम कमलनाथ (Kamalnath) के निर्देश के बाद मिडिल क्लास को ध्यान में रखकर तय की जा रही हैं टिकट दरें.
ये कलाकार होंगे आईफा में शामिल
इंदौर में आईफा की तैयारियां युद्ध स्तर पर चल रहीं हैं. एयरपोर्ट पर भी विशेष व्यवस्थाएं की गई हैं. हालांकि समारोह में बॉलीवुड की कौन-कौन बड़ी हस्तियां शामिल होंगी, उनके नाम अभी नहीं बताए गए हैं. बड़ी फिल्मी हस्तियों में अमिताभ बच्चन, रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, शाहरुख खान, काजोल, शाहिद कपूर के नाम उन लोगों में शामिल हैं जो यहां शिरकत कर सते हैं. अवार्ड समारोह के होस्ट सलमान खान और जैकलिन फर्नांडीस हैं, जबकि शो के बीच में कुछ हास्य कलाकार दर्शकों को गुदगुदाएंगे.
50 हजार से 3 लाख तक हो सकता है वीआईपी टिकट का रेटवीवीआईपी और वीआईपी सीटों के रेट 50 हजार से 3 लाख रुपये प्रति व्यक्ति के हिसाब से संभावित हैं. इन टिकटों के साथ फूड और पार्किंग की व्यवस्था रहेगी. गोल्ड ब्लॉक का टिकट लेने वालों के लिए फूड वाउचर व पार्किंग सुविधा रहेगी. एक सुविधा ये भी होगी कि वीवीआईपी और गोल्ड का टिकट कॉम्बो होगा यानी ये टिकट लेने वाले दर्शक 27 मार्च को होने वाले आईफा रॉक्स कार्यक्रम के साथ ही 29 मार्च को होने वाले मुख्य अवॉर्ड नाइट प्रोग्राम में भी शामिल हो सकेंगे. वहीं सिल्वर और ब्रॉन्ज वालों को दोनों दिनों के लिए अलग-अलग टिकट लेना होगा.
ये भी पढ़ें –
MP: प्रदेश के इस ‘मेगा किचन’ में बनेगा भोपाल के 50 हजार बच्चों का खाना
Time News Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए इंदौर से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: March 3, 2020, 10:23 PM IST