इंदौर में युवक की हत्या कर फंदे पर लटकाया शव
मध्य प्रदेश में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. मामला इंदौर के कांकरिया गांव का है, जहां एक घर में फंदे पर लटका शव (Dead Body) मिला. शव पर चाकू से हमले के निशान हैं, साथ ही आंखें भी गायब हैं.
मृतक पड़ोस के गांव का निवासी
इस निर्मम हत्या से इलाके में दहशत का माहौल है. शुरुआती पड़ताल में पुलिस को पता चला है कि मृतक पड़ोस के ही गांव का निवासी रवि पंवार था. पुलिस के संदेह की सुई कुछ लोगों पर है, जिनकी तलाश पुलिस ने शुरू कर दी है. एफएसएल की टीम के एक्सपर्ट के मुताबिक, युवक की हत्या किसी दूसरी जगह की गई है. इसके बाद उसे यहां लाकर फंदे पर लटकाया गया है. पता चला है कि मृतक का कुछ दिनों पूर्व ही इलाके के लोगों से विवाद हुआ था.
पुलिस ने मामले को जल्द सुलझाने का आश्वासन दियापुलिस मामले में हर बिंदु पर जांच की बात कह रही है. पश्चिमी इंदौर इलाके के पुलिस अधीक्षक महेशचंद्र जैन ने बताया कि पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. जिन लोगों को संदेश जताया गया है, पुलिस उनकी तलाश कर रही है. जल्द ही मामले का खुलासा होगा.
ये भी पढ़ें –
‘कानून का पाठ’ पढ़ने भारत पहुंचे बांग्लादेश के 40 जज, इस ज्यूडिशियल एकेडमी में होगी इनकी ट्रेनिंग
Time News Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए इंदौर से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: February 22, 2020, 6:59 PM IST